Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बुन्देलखण्ड के सातों जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों को प्रतिदिन मिलेगी 20 घंटे बिजली

 

 

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने हमीरपुर समेत बुन्देलखण्ड के सात जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति का रोस्टर बदल दिया है। नये रोस्टर में सभी जिलों को प्रतिदिन बीस-बीस घंटे तक बिजली मिलेगी।

पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि पनकी कंट्रोल से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के हमीरपुर, ललितपुर, महोबा व चित्रकूट जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन शाम 5.45 बजे से सुबह 10.30 बजे तक तथा दोपहर बाद 12.30 बजे से अपराह्न 3.45 बजे तक बीस घंटे विद्युतापूर्ति की जायेगी।

इसके अलावा बांदा, झांसी, जालौन व बुन्देलखण्ड यमुना पार के ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिदिन शाम 6 बजे से पूर्वाह्न 11.45 बजे तक एवं दोपहर बाद 1.45 बजे से 4 बजे तक बीस घंटे बिजली आपूर्ति नये रोस्टर के हिसाब से होगी।

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि ये रोस्टर 31 जुलाई तक लागू रहेगा, जिसमें बुन्देलखण्ड के सभी सातों जिलों के तहत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों को बीस घंटे बिजली मिलेगी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्युत नियामक आयोग नयी दिल्ली के वर्तमान आदेशों एवं ग्रिड सुरक्षा को लेकर ये आदेश सामान्य आवृत्ति की अवस्था में ही लागू होंगे। विद्युत कटौती का सर्वाधिकार प्रणाली वितरण नियंत्रण के अधीन ही सुरक्षित रहेगा। इधर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष महेश कुमार तिवारी ने बताया कि नये रोस्टर से गांव के किसानों को फायदा मिलेगा, क्योंकि खेतों की बुआई का यहीं सीजन है।