Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूट्यूब में आया नया फीचर, एक साथ देख सकेंगे कई वीडियो, जानें कैसे?

नई दिल्लीः यूट्यूब ने थोड़े ही समय में कई फीचर जोड़ें हैं और अब यूट्यूब ने एक नया फीचर जो़ड़ा है। ये फीचर बड़े काम का है। दरअसल, पहले यूट्यूब में वीडियो देखने पर कोई आप्शन नहीं आता था। लेकिन अगर आप अब यूट्यूब पर विडियोज़ देखें तो हर यूट्यूब वीडियो के नीचे वाले बार पर एक बॉक्स जैसा बटन नज़र आ रहा है।
बटन के बराबर में है। इस ऑप्शन पर माउस का कर्सर ले जाने पर Mini Player लिखा हुआ फ्लैश होता है।
यूट्यूब में यही नया फीचर आया है। इस फीचर की खास बात यह है कि इस पर क्लिक करने से विडियो साइड में प्ले होने लगती है। यानी विडियो साइड में चलती रहेगी और आप YouTube पर अपना बाकी काम कर सकते हैं।