Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मेट्रो सुरक्षा में तैनात गार्ड ने दिया इंसानियत का परिचय…पढ़े पूरी खबर

lucknow: आज 13ः30 बजे अमौसी मेट्रो स्टेशन में एक 45 वर्षीय महिला यात्री श्रीमती आफिना काफरी, गेट न. 01 के सीढ़ी के पास टॉम रूम के सामने बेहोशी की हालात में बैठ गयीं।

सुरक्षा में तैनात पीएसी के श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने महिला यात्री को कुर्सी पर बैठा, पानी पिलाया। जिसके बाद, इनको लेडी गार्ड द्वारा कण्ट्रोल रूम में ले जाय गया व वहाँ बैठाया गया. पूछताछ के बाद पता लगा की महिला को सचिवालय मेट्रो स्टेशन जाना था।

वहां पर आराम करने के बाद महिला यात्री थोड़ा स्वस्थ हो गयीं। इसके तकीबन डेढ़ घंटे बाद उनका 19 वर्षीय लड़का श्री विलाल आया और माँ को साथ में लेकर मेट्रो ट्रेन से सचिवालय स्टेशन चला गया।

वहीं लखनऊ मेट्रो के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड द्वारा मशीन के नीचे एक काले रंग का रेडमी नोट 04 स्मार्ट फ़ोन मिला जिसको उप निरीक्षक ने 19ः07 बजे स्टेशन कंट्रोलर के पास जमा कर दिया। सुश्री अपर्णा अवस्थी ने 19ः12 बजे स्टेशन आयी और स्टेशन कंट्रोलर से सारी औपचारिकता पूर्ण करने के बाद अपना मोबाइल ले लिया।