Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मानसून आने से पहले बाइक-स्कूटर में लगा लें ये किट, 1000 रु भी नहीं होंगे खर्च

जहां एक ओर दक्षिण भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है, वहीं उत्तर भारत में भी मानसून आने ही वाला है. ऐसे में सबसे बड़ी मुसीबत मानसून में बाइक और स्कूटर वालों को होती है, क्योंकि बरसते पानी में उन्हे अपने सभी काम निपटाने पड़ते हैं. लेकिन इस बार बाइक और स्कूटर पर बारिश से बचा जा सके इसके लिए खास रेन कवर बनाए गए हैं. जिससे बाइक पर आगे और पीछे बैठने वाले दोनों लोग बारिश से बच सकेंगे.इन्हें सन रूफ कवर के नाम से भी जाना जाता है. ये पूरी तरह वाटरप्रूफ होते हैं.

सन रूफ कवर के फीचर्स

कवर को बाइक या स्कूटर में आसानी से इन्स्टॉल किया जा सकता है. इनमें आगे और पीछे की तरफ ट्रांसपेरेंट पॉलीथिन होती है, वहीं ऊपर पैराशूट कपड़ा की रूफ होती है.ये बाइक या स्कूटर को सीट तक कवर कर लेता है. जिससे बारिश का पानी अंदर नहीं जाता. पैर बारिश में जरूर भीग जाते हैं. इन कवर को आसानी से निकालकर अलग भी कर सकते हैं.

सन रूफ कवर की कीमत

अगर कीमत की बात करें तो इनकी ऑनलाइन कीमत करीब 900 रुपए से शुरू हो जाती है. एक ही कवर को बाइक और स्कूटर पर यूज कर सकते हैं.