Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

SBI की रिवार्ड स्कीम देगी हर खरीदारी पर प्वाइंट, ऐसे उठाएं फायदा

नई दिल्ली । अगर आप भी शॉपिंग के शौकीन हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए एक खास स्कीम लेकर आया है। एसबीआई की इस स्कीम के अंतर्गत हर बार शॉपिंग करने पर आपको कुछ प्वाइंट्स दिए जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप एसबीई कार्ड को अनुमति देने वाले ऑउटलेट्स पर स्वाइप के जरिए खरीदारी के लिए कर सकते हैं।

किसके लिए लॉन्च किया प्रोग्राम: सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने लॉयल कस्टमर्स के लिए एक लॉयलिटी प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसे स्टेट बैंक रिवार्ड नाम दिया गया है। यह प्रोग्राम ग्राहकों को रिवार्ड प्वाइंट हासिल करने और पैसे कमाने के कई मौके देगा।

कैसे काम करेगी यह योजना: एसबीआई ने कहा, “स्टेट बैंक रिवार्डज में हम मानते हैं कि जब भी आप स्टेट बैंक के उत्पादों या सेवाओं का उपयोग करते हैं तब आपको पुरस्कृत किया जाना चाहिए। स्टेट बैंक रिवार्ड आपको कई तरह से रिवार्ड देगा, जिसकी मदद से आप तेजी से रिवार्ड प्लाइंट हासिल कर सकते हैं। आप इसके बाद इसका इस्तेमाल मूवी टिकट खरीदने, मोबाइल डीटीएच रीचार्ज करने, एयर टिकट खरीदने, एपैरल, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंस, एसबीआई गिफ्ट कार्ड और अन्य की खरीद के लिए कर सकते हैं।”

कैसे बनें स्टेट बैंक रिवार्ड का हिस्सा: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सभी कस्टमर स्टेट बैंक रिवार्ट्ज में पहले से ही एनरोल्ड किए जा चुके हैं। प्रत्येक सदस्य के पास स्टेट बैंक रिवार्डज के साथ केवल एक सदस्यता होगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तमाम खातों में मिलने वाले रिवार्डज एक ही कस्टमर आईडी (सीआईएफ) में मर्ज कर दिए जाएंगे।

कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे रिवार्ड प्वाइंट: अगर आप अपने रिवार्डज प्वाइंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको खुद को स्टेट बैंक रिवार्ड में रजिस्टर्ड करवाना होगा। इसके लिए आपको www.StateBankRewardz.com पर साइन अप करना होगा। इसके लिए आप स्टेट बैंक रिवार्डज मोबाइल एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे हासिल कर पाएंगे रिवार्डज प्वाइंट: बैंक के इस लॉयलिटी प्रोग्राम के तहत रिवार्डज प्वाइंट हासिल करने के लिए आपको निम्नलिखित बैंकिंग सेवाओं के जरिए लेन-देन करना होगा। इसमें निम्नलिखित शामिल हैं..

  • डेबिट कार्ड
  • इंटरनेट बैकिंग
  • मोबाइल बैंकिंग
  • पर्सनल बैंकिंग
  • लोन
  • रूरल बैकिंग
  • एसएमई अकाउंट

ऐसे मिलेंगे एक्स्ट्रा रिवार्ड: अगर आप एक्ट्रा रिवार्ड प्वाइंट हासिल करना चाहते हैं तो आप स्टेट बैंक के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल मैक्स गैट मोर पार्टनर्स पर कर सकते हैं, जिसके 8000 से ज्यादा स्टोर भारत में हैं। अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं को आप स्टेट बैंक की रिवार्डज मोबाइल एप के पार्टनर टैब को टैप कर सकते हैं।

कैसे जान सकते हैं अपना रिवार्ड प्वाइंट बैलेंस: आप अपने रिवार्ड प्वाइंट बैलेंस को किसी भी समय कहीं पर भी चैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्टेट बैंक रिवार्डज अकाउंट को लॉन इन करना होगा। इसके लिए आप या तो www.StateBankRewardz.com पर जा सकते हैं या तो स्टेट बैंक रिवार्डज एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं अपने रिवार्डज प्वाइंट: आप अपने रिवार्ड प्वाइंट का इस्तेमाल फ्री गिफ्ट, मर्चेंडाइज और अन्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको www.StateBankRewardz.com पर जाना होगा नहीं तो आप इसकी एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।