Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्वच्छता अभियान: सफाई की मुहिम में पूर्व पार्षद रंजीत सिंह ने हसनगंज में की अनूठी पहल

लखनऊ: शुभ आरम्भ स्वच्छता एवं पर्यावरण आंदोलन सेना की ओर से डालीगंज स्थित जस्टिस गोकरन नाथ मिश्रा पार्क में रविवार सुबह सफाई अभियान चलाया गया। मनकामेश्वर वार्ड के पूर्व पार्षद रंजीत सिंह की अगुवाई में पार्क में फैली गंदगी को साफ किया गया। इसके बाद आदि मां गोमती की आरती की गई। इस दौरान समाजसेवी संगठन ‘नागरिक सुरक्षा’ ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वच्छता की इस पहल में और हसनगंज के क्षेत्रवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह तड़के युवा, बच्चे और बुजुर्ग साफ-सफाई में जुटे। किसी ने झाड़ू लगाई तो किसी ने फावड़े से कूड़ा भरा…। दो घंटे के कठिन परिश्रम से पार्क साफ हुआ। इससे लोगों में खुशी नजर आई।

लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली…

रंजीत सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने और प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पार्कों व घाटों को साफ करने के क्रम को आगे बढ़ाते हुए रविवार को सैकड़ों लोगों ने स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि गोकरन नाथ पार्क के अलावा प्रमुख श्मशान घाट बैकुंठ धाम, गुलाल घाट (चौक), झूलेलाल पार्क और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति घाट पर लगातार जनता को स्वच्छता एवं पर्यावरण सुधारने के लिए आंदोलन सेना के सैनिक निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें क्षेत्रीय लोगों के अलावा समाजसेवी संगठन नागरिक सुरक्षा के लोगों ने भी बढचढ़कर हिस्सा लिया।

हर हफ्ते 2 घंटे क्षेत्र की सफाई के लिए…

श्री सिंह ने कहा कि 24 जून 2018 को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झूलेलाल पार्क पर देश की जनता को सम्बोधित करते हुए शपथ दिलाई थी कि हम 1 सप्ताह में 2 घंटे सफाई के लिए समय देंगे, जिससे प्रदेश में स्वच्छ वातावरण मिल सके। उनके संकल्प को पूरा करने में हम लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि शहर की गंदगी को साफ करने के लिए जन, संगठन व सरकार तीनों को काम करना होगा। सबकी अपनी-अपनी जिम्मेदारी है। यदि तीनों अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा लें तो गंदगी से छुटकारा पाना कोई बड़ी बात नहीं है। सभी लोगों के सहयोग से ही स्वच्छ लखनऊ, स्वस्थ लखनऊ का संकल्प पूरा हो सकेगा।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के स्वच्छता लक्ष्य को करेंगे साकार

नागरिक सुरक्षा संगठन लखनऊ, प्रखंड हसनगंज के डिप्टी डिविजनल वार्डन विष्णु तिवारी ने बताया कि शुभारंभ पर्यारवरण सेना के सैनिक व हमारे संगठन के सभी वार्डन पिछले 12 सप्ताह से निरंतर राजधानी के विभिन्न पार्कों व घाटों की सफाऊ के लिए अनवरत अपनी सेवाएं और योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरण से हम स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम आज हसनगंज के जस्टिस गोकरन नाथ मिश्रा पार्क में स्वच्छ लखनऊ, स्वर्थ उत्तर के संकल्प को पूरा करने के दिशा में उतरे। आगे भी हम प्रत्येक रविवार को प्रात 2 घंटे विभिन्न स्थानों में जाकर स्वच्छता के क्षेत्र में कार्यरत रहेंगे।

बच्चों को जागरूक करना होगा

पार्क में सैर करने आए लोगों ने इस अभियान में हिस्सा लिया। यहां पहुंचे भूतपूर्व सैनिक कृपा शंकर वर्मा ने कहा कि अब आने वाली पीढ़ी को स्वच्छता का पाठ पढ़ाना होगा। अमरनाथ पाण्डेय ने कहा कि सफाई के लिए अपने घर से शुरुआत करनी होगी। रज्जू तिवारी ने कहा कि नियमों का कड़ाई से पालन हो तो सब कुछ सुधर जाएगा। भारत के लोग बिना जुर्माने के नहीं मानते। यदि गंदगी फैलाने की शिकायत पर तुंरत कार्रवाई की जाए तो लोग गंदगी फैलाने से डरेंगे।

इस दौरान आंदोलन सेना और समाजसेवी संगठन के राजेश जोशी, उदय सिंह एडववोकेट, दिनेश पाण्डेय, जय सिंह तोमर, शशांक सिंह, नितेश पाण्डेय, अभिनव पाण्डेय, भुवन पाण्डेय, देवेंद्र पाण्डे, पंकज शुक्ला आईसीओ, राजेश यादव पोस्ट वार्डन, सुनीता देवी, डिप्टी पोस्ट वार्डन, बहादुर लाल पोस्ट वार्डन, संगीता गुप्ता, हेमा गुप्ता और प्रकाश ठपड़ियाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।