Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

21 जनवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा रहें हैं प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी…

लखीमपुर खीरी उ0प्र0 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संद्य के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर 21 जनवरी से अपनी मांगो को लेकर संविदा कर्मचारी प्रदेश भर मे हड़ताल पर जा रहे है। इस संबंध मे जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियांे को अवगत कराने के उद्देश्य से एक चार सूत्रीय ज्ञापन प्रभारी मुख्य चिकित्या अधिकारी डा0 बी0सी0 पन्त को संगठन की जिला इकाई ने जिला अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव के नेतृत्व मे दिया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों मे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अश्वनी कुमार व डा0 आर0पी0 दीक्षित मौजूद रहे।

दिये गये ज्ञापन मे संगठन ने अपनी चार प्रमुख मांगो को शामिल किया। जिनमे पहली मांग समान कार्य समान वेतन व मानव संसाधन नीति को लागू किया जाना व दूसरी मांग आउट सोर्सिग/ठेका प्रथा पर रोक। तीसरी मांग संविदा कार्मिको का स्थायी समायोजन एवं नवीन पद पर सृजन किया जाना सहित चैथी मांग मे आशा कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिये जाने व उनको दस हजार रू0 प्रति माह मानदेय दिये जाना शामिल है। ज्ञापन मे उल्लेखित है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश भर में कार्यरत लगभग 75 हजार संविदा कर्मचारियो व 2 लाख आशा बहुओे हेतु न्यायोचित चार सूत्रीय जायज लम्बित मांगो हेतु 17 नवम्बर 2018 को ज्ञापन प्रेषित किया गया था साथ ही समस्त अधिकारियो को भी पे्रषित था जिसके क्रम में मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा पूर्ण इस आश्वासन के उपरान्त कि आप को समस्त मांगो को एक माह के अन्दर पूरी की जायेगी परन्तु लगभग दो माह व्यतीत होने के उपरान्त भी समस्त मांगो पर कोई भी लाभप्रद निर्णय नही आया। इससे प्रदेश भर के संविदा कर्मचारियांे मे खासी नाराजगी है।

अपनी जायज मागांे के संबंध मे प्रदेश नेतृत्व मे दिनांक 3 अप्रैल 2016 को देश के वर्तमान गृहमन्त्री राजनाथ सिंह के द्वारा वादा किया गया था कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर संविदा कर्मचारियो की मांगो को पूर्ण किया जायेगा। परन्तु अभी तक संविदा कर्मचारियों के हित मे कोई भी फैसला नही लिया गया है। इससे नाराज संविदा कर्मचारी 21 जनवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को विवश है। ज्ञापन देने वाले मे महामंत्री देवेन्द्र नाथ पांडे कोषाध्यक्ष विजय वर्मा सचिव संतोष आनन्द मीडिया प्रभारी देव नन्दन श्रीवास्तव, व अन्य संविदा कर्मचारियों मे डा0 अनिल वर्मा, डा0 पूनम सिंह, मनीष कुमार, शंशाक श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, नरेश वर्मा, आलोक कुमार, रवि श्रीवास्तव, इन्दू, मंजू, विकास आनन्द, सचिन गुप्ता, शिव सिंह, राहुल तिवारी आदि मौजूद रहे।