Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सैमसंग ने लांच किया अपना गैलेक्सी ए20 ई स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर

सैमसंग ने हाल ही में थाईलैंड में हुए एक इवेंट में अपने 7 नए स्मार्टफोन लांच किए थे। इसके बाद कंपनी ने यूरोप में अपना नया बजट स्माटफोन को लांच किया है। कंपनी ने गैलेक्सी ए20 ई को लांच किया है। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन गैलेक्सी ए20 का सस्ता वेरिएंट है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 179 यूरों यानि की लगभग 13,91. रुपए की कीमत में लांच किया है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट दो वेरिएंट में आता है। यह स्मार्टफोन यूरोप में इस महीने के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

इस स्मार्टफोन के फीचर
कंपनी ने इसमें 5.8 इंच की एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले दी है। इसके साथ ही इसमें Exynos प्रोसेसर भी है। यह स्मार्टफोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जिसे आप मैमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित वन ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

इस स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप,​ जिसमें 13 मेगापिकसल का f/1.9 अपर्चर का प्राइमरी लेंस और 5 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है। वहीं यदि बात की जाए तो फ्रंट की तो 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल सिम स्पोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। डुअल 4जी वोएलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी दिया है।