Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

SAMSUNG ने लॉन्च किये Galaxy S10 और S10+, दमदार फीचर और दाम उड़ा देंगे होश…

सैमसंग ने बीती रात अमेरिका के सैन फैंसिस्को में आयोजित एक इवेंट के दौरान अपने नए Galaxy S10 सीरीज को पेश कर दिया. बता दें कि इस इवेंट में सैमसंग ने अपने Galaxy S10 और S10+ के अलावा S10e और Galaxy Fold को लॉन्च किया है.

Galaxy S10 और S10+ पर हर किसी के निगाहे टिकी हुई है तो आइए जानते है इनके बारे में विस्तार से…

Galaxy S10 और S10+ के स्पेसिफिकेशन्स

इन दोनों फोन में कर्व्ड AMOLED Infinity-O डिस्प्ले आपको मिलेगी. जहां रियर पैनल में गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है. S10 में 6.1-इंच QHD+ (3040×1440) डिस्प्ले और PLus में 6.4-इंच QHD+ (3040×1440) डिस्प्ले मिलेगी. प्रोसेसर की बात की जाए तो दोनों ही स्मार्टफोन में कुछ एरिया के लिए 7nm ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर (2.8GHz+2.4GHz+1.7GHz) और भारत जैसे कुछ एरिया के लिए 8nm ऑक्टा-कोर सैमसंग Exynos 9820 प्रोसेसर (2.7GHz+2.3GHz+1.9GHz) मिलेगा. रैम की बात की जाए तो S10 में 8GB LPDDR4x रैम और S10+ में 12GB LPDDR4x रैम मिलेगी. दोनों ही फोन एंड्रायड 9.0 पाई बेस्ड कंपनी का कस्टम One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे. 

कैमरा की बात की जाए तो Galaxy S10 और S10+ दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. यहां दो 12 मेगापिक्सल और एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. बात सेल्फी कैमरा की की जाए तो फ्रंट में Galaxy S10 में सिंगल 10 मेगापिक्सल कैमरा और S10+ में 10 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलेंगे. पवार के लिए कंपनी ने S10 में 3,400mAh की बैटरी और S10+ में 4,100mAh बैटरी उपलब्ध कराई है. कीमत पर नजर डालें तो Galaxy S10 की शुरुआती कीमत $899.99 (लगभग 63,900 रुपये) और Galaxy S10+ की शुरुआती कीमत $999.99 (लगभग 71,000 रुपये) तय की है.