Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बैंक के इस नंबर को मोबाइल में हमेशा रखें सेव, बड़े काम का है ये नंबर

कई बार लोगों का एटीएम कार्ड गुम हो जाता है. ऐसे में आपके मोबाइल में आपके पास बैंक का हेल्पलाइन नंबर सेव होना जरूरी है. ऐसे में आप तुरंत फोन करके कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं. क्योंकि आजकल बैंकों में काफी धोखाधड़ी के मामले समाने आए हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बता रहे हैं जिनके जरिए आप इम मुसीबतों से बच सकते हैं.


एसबीआई बैंक – 1800 425 3800
इलाहाबाद बैंक – 1800 226 061
आंध्रा बैंक – 1800 425 1515
बैंक ऑफ बड़ौदा – 1800 102 4455
बैंक ऑफ इंडिया – 1800 220 229
बैंक ऑफ महाराष्ट्र – 1800-233-4526 / 1800-102-2636
केनरा बैंक – 1800 425 0018
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – 1800 200 1911
कोरपोरेशन बैंक – 1800 445 3555
देना बैंक – 1800 233 6427
इंडियन बैंक – 1800 4250 0000

पर्सनल डिटेल शेयर न करें

कभी भी अपना डेबिट-क्रेडिट कार्ड का पिन, ओटीपी, सीवीवी नंबर जैसी डिटेल किसी के साथ शेयर न करें. कई जालसाज बैंक प्रतिनिधि बनकर कस्टमर्स के पास फोन करते हैं और उनसे डिटेल मांगते हैं. याद रखें कोई भी बैंक कभी कस्टमर से फोन पर उसके अकाउंट की पर्सनल डिटेल नहीं मांगता. समय-समय पर अपने नेटबैंकिंग का पासवर्ड बदलते रहें. इससे हैकर्स आपके अकाउंट में आसानी से घुस नहीं पाते. आपको अपना पासवर्ड यूनीक रखना चाहिए.