Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रिलायंस जियो का डाटा हुआ दोगुना 1.5 जीबी की जगह अब मिलेगा 3GB डाटा

भारत की टेलिकॉम कंपनियों ने हाल ही में कई प्लान लॉन्च किए हैं. किसी प्लान में कंपनियों ने अधिक डाटा ऑफर किया है तो किसी ने टैरिफ के मामले में अन्य को टक्कर देने का प्रयास किया है. इसी क्रम में टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो ने अपने सभी ग्राहकों को 1.5 जीबी एक्स्ट्रा डाटा देना का फैसला किया है.
सबसे पहले आपको बता दें कि 30 जुलाई तक रिचार्ज करवाने वाले जियो के सभी ग्राहकों को सभी प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा अतिरिक्त मिलेगा.

149 रुपये वाले प्लान

149 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी और इसमें 42GB+ रोज 1.5 जीबी अतिरिक्त डाटा यानि कुल 84 जीबी डाटा मिलेगा.

198 रुपये वाले प्लान में

198 रुपये वाले प्लान में 56GB+ रोज 1.5 जीबी अतिरिक्त डाटा (56+42= 98 जीबी) मिलेगा जिसमें से हर रोज 3.5GB यूज किया जा सकेगा. साथ ही रोज 100 SMS मिलेंगे और इसकी वैधता 28 दिनों की होगी.

299 रुपये वाले प्लान

299 रुपये वाले प्लान में रोज 4.5 जीबी डाटा यानि कुल 126GB डाटा मिलेगा. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी. इसमें रोज 100 SMS भी मिलेंगे.

349 रुपये वाले प्लान

349 रुपये वाले प्लान में कुल 210GB डाटा मिलेगा जिसमें रोज के लिए 3GB होगा. इसमें रोज के लिए 100 SMS मिलेंगे और इसकी वैधता 70 दिनों की होगी.

399 रुपये वाले प्लान 

399 रुपये वाले प्लान में कुल 252 जीबी डाटा मिलेगा जिसमें रोज इस्तेमाल के लिए 3 जीबी डाटा मिलेगा. इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होगी.

449 रुपये वाले प्लान

449 रुपये वाले प्लान में कुल 273 जीबी डाटा मिलेगा और आप रोज 3 जीबी डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे. इस पैक की वैधता 91 दिनों की है.

448 रुपये वाले प्लान

448 रुपये वाले पैक की बात करें तो इसमें कुल 168+126= 264 जीबी डाटा मिलेगा. इसकी वैधता 84 दिनों की है और इसमें रोज 3.5 जीबी डाटा इस्तेमाल किया जा सकेगा.

498 रुपये वाले प्लान

अब 498 रुपये वाले प्लान का सवाल है तो इसमें कुल 182+136=318 जीबी डाटा मिलेगा जिसमें से आप रोज 3.5 जीबी डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे. इसकी वैधता 91 दिनों की है.