Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

डुअल कैमरा और नॉच डिस्प्ले वाला Redmi 6 Pro भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

गैजेट डेस्क: चीन की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपने दो नए स्मार्टफोन्स रेडमी 6 और रेडमी 6 प्रो लॉन्च कर दिए। कंपनी ने रेडमी 6ए से भी पर्दा उठाया। Xiaomi Redmi 6 और Redmi 6 Pro की सबसे अहम खासियत है इनमें दिए गए दो रियर कैमरे जो एआई फीचर्स के साथ आते हैं। Redmi 6 Pro में कंपनी ने नॉच डिस्प्ले भी दिया है। जो कमोबश आईफोन एक्स की तरह दिखाई देता है। ये रेडमी सीरीज में पहला स्मार्टफोन है जिसमें नॉच दिया गया है।

रेडमी 6 प्रो के साथ बॉक्स में कंपनी एक अल्ट्रा-सिम कवर मुफ्त देगी। कंपनी ने लॉन्च इवेंट में वादा किया कि जल्द ही रेडमी 6 और रेडमी 6 प्रो स्मार्टफोन्स में ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 10 के लिए अपडेट मिलेगा। Redmi 6 Pro की पहली सेल 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे से की जाएगी। ग्राहक इसे शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीद पाएंगे। साथ ही इसे आगामी दिनों में Mi होम्स और ऑफलाइन पार्टनर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Redmi 6 Pro के फीचर्स और खासियत

Redmi 6 Pro में 5.84 इंच फुल एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। जैसा कि हमने बताया कि रेडमी 6 प्रो नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ  एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 9 पर चलता है।

ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें अड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। फोन में 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। रेडमी 6 प्रो ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। हैंडसेट में दो सिम कार्ड स्लॉट और एक अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं।

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Redmi 6 Pro के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।  फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, वहीं रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। जोकि LED फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा इसके फ्रंट में AI पोर्ट्रेट मोड और HDR के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n (डुअल बैंड 2.4GHz, 5GHz), ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 4000mAh की है।