Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Redmi 6 सीरीज के बाद Redmi 7 सीरीज की ओर कदम बढ़ाएगी कम्पनी

नई दिल्ली। श्याओमी मोबाइल कंपनी जल्द ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस नई पीढ़ी के स्मार्टफोन उतारने की तैयारी में है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन हैडसेट को लांच करने के लिए कंपनी Redmi 6 सीरीज के बाद Redmi 7 सीरीज की ओर कदम बढ़ाएगी। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन चीन कंप्लसरी सर्टिफिकेट (3C) के माध्यम से इस बात का इशारा जरूर मिला है।

बताया जा रहा है कि शाओमी के आगामी स्मार्टफोन को चीन कंप्लसरी सर्टिफिकेट (3C) की ओर से ग्रीन सिग्नल दिया जा चुका है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि 3C लिस्टिंग में नए शाओमी स्मार्टफोन 5V/2A चार्जिंग (10 वाट) सपोर्ट के साथ आने का जिक्र किया गया है।

बता दें रेडमी 7 सीरीज के अंतर्गत Redmi 7A, Redmi 7 और Redmi 7 Pro स्मार्टफोन को उतारा जा सकता है।

खबरों के मुताबिक़ टेक्नोलॉजी ब्लॉग Nashville Chatter में 3C लिस्टिंग को स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में तीन मॉडल नंबर M1901F7E, M1901F7T और M1901F7C दिखाई दे रहे हैं। ये तीनों ही मॉडल Redmi 7 सीरीज के Redmi 7A, Redmi 7 और Redmi 7 Pro हो सकते हैं।

शेयर किए स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि शाओमी हैंडसेट को 29 नवंबर को 3सी सर्टिफिकेशन मिला था। तीनों मॉडल 4जी एलटीई सपोर्ट और 5V/2A चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे।

ध्यान रहे, शाओमी ने रेडमी नोट 6 प्रो को चीन में लॉन्च नहीं किया है जो कि सितंबर माह में थाइलैंड में लॉन्च हुआ था। Redmi 7 सीरीज के स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द इन स्मार्टफोन से संबंधित अहम जानकारी सामने आ सकती है।

गौर करने वाली बात यह है कि इस साल लॉन्च हुए रेडमी मॉडल के मॉडल नंबर “M18” थे और इन नए मॉडल नंबर के शुरुआत में “M19” लिखा नजर आ रहा है, इसका मतलब रेडमी 7 सीरीज स्मार्टफोन को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।