Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दादी नानी नुस्खा: बेदाग़ गोरी स्किन के लिए ऐसे करें बेसन का इस्तेमाल…

कौन नहीं चाहता कि उसकी ब्यूटी में चार चाँद लग जाए और वो दुनिया में सबसे सुंदर दिखे. ये ख्वाहिश आज हर महिला की होती है… लेकिन क्या आप जानती हैं घर में ऐसा बहुत कुछ होता है जो आपकी ब्यूटी को 4 चाँद लगाता है…

बेसन का इस्तेमाल सभी भारतीय रसोइयों में किया जाता है. बेसन में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं. जो ना केवल खाने को स्वादिष्ट बनाते हैं बल्कि बालों को लंबा करने और सौंदर्य को निखारने में भी मदद करते हैं.

बेसन में भरपूर मात्रा में आयरन, पोटेशियम, मैग्नीज,  कॉपर और फास्फोरस जैसे तत्व मौजूद होते हैं. जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

बालों के लिए बेहतर हेयर मास्क 

अगर आप बालों को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो दो चम्मच बेसन में एक चम्मच बादाम पाउडर एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं. आधे घंटे बाद इसे साफ पानी से धो लें. हफ्ते में दो बार इस हेयर मास्क को लगाने से आपके बाल लंबे और खूबसूरत हो जाएंगे.

फेस मास्क 

स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए बेसन में खीरे का पेस्ट मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से आपको ग्लोइंग और बेदाग त्वचा मिलेगी. मास्क बनाने के लिए तीन चम्मच बेसन में दो चम्मच खीरा का रस 5 बूंद नींबू का रस और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो.