Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत में लॉन्च हुआ रियलमी X और रियलमी 3i, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी और ओप्पो की सब ब्रांड रियलमी ने सोमवार को अपने दो मॉडल्स-रियलमी एक्सऔर रियलमी 3आई लॉन्च किये हैं। इन दोनों डिवाइस को शुरुआती झलक में काफी पसंद किया जा रहा है। बात करें दोनों स्मार्टफोन्स की खासियत की तो रियलमी एक्स कंपनी का पहले पॉप अप सेल्फी कैमरा वाला फोन है। वहीं रियलमी आई कंपनी के एक और बजट सेंट्रिंक फोन है।

रियलमी एक्स की खासियत

रियलमी एक्स का डिजाइन ग्राहकों को लेटेस्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नॉलॉजी के साथ सबसे किफायती, ट्रू फुल-व्यू अनुभव देने के लिए विकसित किया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 3765 एमएएच की बैटरी है। इसमें 20 वॉट की वीओओसी 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नॉलॉजी है।साथ ही इसकी प्रीमियम खूबियों में सोनी आईएमएक्स586 व 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ड्युअल रियर कैमरा सेटअप तथा सोनी आईएमएक्स471 व 16 मेगापिक्सल के साथ फ्रंट कैमरा शामिल है।

रियलमी एक्स दो वैरिएंट 4 जीबी रैम/128 जीबी रोम और 8 जीबी रैम/128 जीबी रोम में क्रमश: 16,999 रुपये और 19,999 रुपये में आएगा और यह दो रंगों- पोलर व्हाईट और स्पेस ब्लू में मिलेगा। रियलमी एक्स दो लिमिटेड एडिशंस-रियलमी एक्स स्पाईडर-मैन एडिशन (एक स्पेशल गिफ्ट बॉक्स और कस्टमाईज्ड यूआई के साथ) 20,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा रियलमी एक्स मास्टर एडिशन का मूल्य 19,999 रुपये है।

रियलमी आई के स्पेसिफिकेशन

रियलमी ने एक अन्य ‘डिजाइन रिफाईंड’ बजट स्मार्टफोन-रियलमी 3आई भी लॉन्च किया। मीडियाटेक हीलियो पी60 एऔर 4230 एमएएच की विशाल बैटरी के साथ यह दमदार परफॉरमेंस के अलावा लंबी बैटरी बैकअप देता है। बात करें स्मार्टफोन के कैमरी की तो 13 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा भारतीय यूजर्स को इस मूल्य वर्ग में एकमात्र नाईटस्केप मोड उपलब्ध कराता है। यह नया बजट वैल्यू किंग स्मार्टफोन स्मज-फ्री डायमंड कट डिजाईन में 3 आकर्षक रंगों- डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और बोल्ड डायमंड रेड में आता है। इन सभी प्रीमियम खूबियों के साथ रियलमी 3आई का 3 जीबी रैम/32 जीबी रोम वैरिएंट 7,999 रुपये में और 4 जीबी रैम/64 जीबी रोम वैरिएंट 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

रियलमी एक्स की पहली सेल रियलमी डॉट इन और फ्लिपकार्ट पर 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी, लेकिन जो फैन इंतजार पसंद नहीं करते उन्हें रियलमी एक्स रियलमी डॉट इन व फ्लिपकार्ट पर 18 जुलाई को रात 8 बजे बिकना शुरू होगा।