Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Realme 2 भारत में लॉन्च, 9 हजार से भी कम कीमत में मिलेगा नॉच डिस्प्ले का मजा!

डेस्क: स्मार्टफोन कंपनी Realme ने एक बार फिर से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचाते हुए अपना नया स्मार्टफोन Realme 2 लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के पहले फोन Realme 1 का अपग्रेड वर्जन है। नए Realme 2 की खासियत की बात करें तो यह देश का पहला 9 हजार की कीमत वाला नॉच डिस्प्ले वाला फोन है। कंपनी ने इस बार फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जो रियलमी 1 में नहीं था। आपको बता दें कि ओप्पो के सब ब्रैंड के रुप में इसी साल कंपनी ने Realme 1 लॉन्च किया था। हालांकि बाद में यह एक अलग कंपनी के रुप में स्थापित कर दी गई।

फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव

रियलमी 2 फ्लिपकार्ट पर ही बिकेगा। इसकी सेल 4 सितंबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। पहली सेल में यह फोन डायमंड ब्लैक और डायमंड रेड कलर में ही बिकेगा जबकि अक्टूबर में ब्लू कलर में भी बेचा जाएगा। एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड होने पर ग्राहकों को 750 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा जबकि जियो यूजर्स को 120 जीबी का अतिरिक्त डेटा और 2,200 रुपए के वाउचर्स मिलेंगे।

कीमत
Realme 2 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 3 जीबी रैम और  32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है, जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 10,990 रुपए है। इस फोन की क्षमता को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

रियलमी 2 के फीचर्स

रियलमी 2 में 4230mAh की पावरफुल बैटरी लगी है। कंपनी ने इस बार रियलमी सीरीज में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया है। फोन में रियर ड्यूल कैमरा है। जो 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल है,, जबकि 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे में पोट्रेट मोड भी दिया गया है। इस फोन में ट्रिपल सिम स्लॉट यानी दो सिम और एक मेमोरी कार्ड वाला स्लॉट दिया है। फोन में 6.2 इंच के डिस्प्ले दिया है। जोकि 19:9 ऐस्पेक्ट रिशियो नाले नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा फोन को लॉक करने के लिए फेस लॉक और फिंगरप्रिंट लॉक दिए गए हैं।