Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

RBI का राहत भरा कदम, आज से एक हफ्ते में निकाल सकेंगे 50 हजार

how-to-check-if-your-rs-2000-note-is-real-or-fakeनई दिल्ली : नवम्बर में की गई नोटबन्दी के तीन माह बाद भी इसकी दुश्वारियां जारी है. कई एटीएम में अभी भी रुपए नहीं होने की मिल रही शिकायतों के बीच आरबीआई द्वारा 8 फरवरी को जारी अधिसूचना के तहत आज से बचत खाते से अब लोग एक हफ्ते में 50 हजार रुपए निकाल सकेंगे.

गौरतलब है कि हालांकि सरकार नोटबन्दी कि तकलीफों को दूर करते हुए लोगों को लगातार राहत देने में लगी हुई है. इसी कड़ी में रिजर्व बैंक द्वारा बैंक खाते से नकद निकासी की सीमा बढ़ाने की घोषणा आज लागू हो जाएगी.घोषणा को अनुसार 20 फरवरी से बचत खाते से अब लोग एक हफ्ते में 50 हजार रुपए निकाल सकेंगे.

आपको बता दें कि 20 फरवरी से एक हफ्ते में बचत खाते से नकद निकासी की सीमा बढ़कर 50 हजार होने के साथ ही 13 मार्च को इसे पूर्ण रूप से खत्म कर दिया जाएगा. अर्थात इसके बाद चाहे जितनी संख्या में धन राशि निकाली जा सकेगी.स्मरण रहे कि रिजर्व बैंक ने एक फरवरी को चालू खाते के लिए निकासी सीमा हटा ली थी, लेकिन बचत खातों पर यह रोक जारी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.