Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रणजी ट्रॉफी में पंजाब की कप्तानी करेंगे हरभजन सिंह

भारत के सबसे सफल स्पिनर हरभजन सिंह ने पिछले दिनों यह घोषणा की थी कि वह पंजाब रणजी ट्रॉफी टीम की तरफ से खेलेंगे। 21 नंबवर से शुरू होने वाले रणजी मैच में वह पंजाब की टीम की कप्तानी संभालेंगे।

hj1

 यह मैच 21 से 24 नवंबर तक पंजाब की टीम तमिलनाडू के खिलाफ नागपुर में खेलेगी। अब तक पंजाब की टीम की कप्तानी भारतीय टीम के बल्लेबाज युवराज सिंह के हाथों में थी लेकिन इसी महीने उनकी शादी है जिस वजह से वह टीम से बाहर रहेंगे। 
पंजाब की टीम रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए में 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई हैं वहीं मुंबई 25 अंकों के साथ इस ग्रुप में शीर्ष पर है। हरभजन रणजी के इस सत्र में अपना पहला मैच खेलेंगे। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के स्पोक्सपर्सन सुशील कपूर ने मीडिया को बताया कि तमिलनाडू के खिलाफ मैच के बाद पंजाब की टीम पहले गुजरात और फिर मुंबई के खिलाफ खेलेगी जो सत्र का आखिरी मैच होगा। 
हरभजन सिंह काफी लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं इस बारें में उन्होंने कहा था कि वह अपने परिवार को ज्यादा समय देना चाहते थे जिस वजह से अब तक मैदान से दूर थे। हरभजन ने यह भी कहा था कि उन्हें खुशी होगी अगर भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन उनके सभी रिकॉर्ड तोड़ दें। बता दें कि इससे पहले हरभजन ने कई बार अश्विन की आलोचना की थी यह कहकर कि वह उन्हें भारत स्पिन फ्रेंडली पिचों की वजह से ज्यादा विकेट मिल रहे हैं। 
हरभजन के अलाव पंजाब टीम और सदस्यों में मनन वोहरा, जीवनजोत सिंह, उदय कॉल, मनदीप सिंह, गुरकीरत सिंह, गीत खेर, मयंक सिद्दाना, संदीप शर्मा, मनप्रीत सिंह गेरवाल, सिद्दार्थ कॉल, राजविंदर सिंह, परगट सिंह, शरद लुंबा, कमल पासी, अमोल मलहोत्रा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.