Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रांची: 86 अभ्यर्थियों का दूसरे चरण के सक्षात्कार के लिए हुआ चयन

रांची: अवर प्रादेशिक नियोजनलाय सह मॉडल करियर सेंटर रांची की ओर से आईटीआई हेहल के परीक्षा भवन में आयोजित दो दिवसीय भर्ती कैंप के दूसरे दिन मंगलवार को शहर की दो कंपनियों ने 94 पदों के लिए साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार में कुल 215 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें 86 उम्मीदवारों का चयन दूसरे चरण के लिए किया गया। यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी अलोक कुमार टोपनो ने दी।

श्री कुमार ने बताया कि कोकर के मॉरिश फूड्स लिमिटेड और हरमू के एसकेएम इंटरप्राइजेज के द्वारा अकाउंटेंट, सेल्स मैनेजर, ड्राइवर, टीम लीडर और ऑफिस ब्वॉय के पद के लिए साक्षात्कार लिया गया। इसमें मैट्रिक, इंटर, स्नातक, बीटेक पास अभ्यर्थी शामिल हुए। दूसरे दिन कुल 215 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया, इनमें से 86 का चयन दूसरे चरण के लिए किया गया।

30 अगस्त को होगी चिकित्सक जांच

इससे पहले सोमवार को अनंत कंसल्टेंट सर्विस अमरावती की ओर से लिए गए साक्षात्कार में चयनित हुए 154 में से करीब आधे अभ्यर्थियों का ही मेडिकल टेस्ट  हो सका है। बाकी बचे चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सक जांच आगामी 30 अगस्त को नियाेजनालय परिसर में होगा।