Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अयोध्या में बनेगा राम मंदिर, योगी रखेंगे पहली ईंट

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुंभ की तैयारियों की समीक्षा और संतों के कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रयागराज में हैं। इस बीच अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बड़ा बयान आया है। राम मंदिर के पक्षकार और निर्वाणी अनि अखाड़ा के श्रीमहंत धर्मदास ने कहा कि चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर बनेगा। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली ईंट रखेंगे। धर्म ध्वजा के बाद मंदिर मुद्दे पर योगी से बात हुई है। शनिवार सुबह सीएम योगी संगम क्षेत्र में दिगम्बर अनी अखाड़ा, पंच निर्मोही अनी अखाड़ा और पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा के धर्म ध्वजा पूजन में शामिल हुए। उन्होंने मेला क्षेत्र में अन्य अखाड़ा के शिविरों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके अलावा सीएम ने लेटे हनुमान का दर्शन का भी किया। यहां उन्होंने बजरंग बली की पूजा-अर्चना की।

मुख्यमंत्री शनिवार को एक बार फिर कुंभ मेला की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे हैं। बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद योगी कुंभ मेला क्षेत्र के लिए रवाना हुए हैं। सीएम प्रयागराज में कुल आठ घंटे बिताएंगे। सबसे अहम यह है कि इसमें से साढ़े चार घंटे का समय वह अखाड़ों को देंगे।

योगी सभी अखाड़ों की सुविधाओं और समस्याओं का जायजा लेने के साथ साधु-संतों के शिविरों का भ्रमण भी करेंगे। मेले से ठीक पहले उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। अखाड़ों के भ्रमण के बाद सीएम विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन करने के साथ शटल बस व ई-रिक्शा का फ्लैग ऑफ भी करेंगे। दौरे के अंतिम चरण में वह क्रूज पर सवार होकर मेले की तैयारियों का भी जायजा लेंगे। अफसरों के साथ समीक्षा बैठक भी की जाएगी।