Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रेलमंत्री का महिलाओं को तोहफा, भर्ती में मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण

महिलाओं को तोहफा देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पटना में एलान किया है कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की भर्ती में महिलाओं को पचास फीसदी आरक्षण दिया जायेगा। रेल मंत्री बिहार के एकदिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे की कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। रेलमंत्री ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के प्रति आरपीएफ का कार्य सराहनीय है. सरकार आरपीएफ की बहाली में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देगा। बिहार में जिस तेज़ गति से विकास हो रहा है उसमें रेलवे की योजनाएं भी रफ्तार देगी।

 अब सरकार से ही बाहर हो गये हैं अंधकार में भेजने वाले

उन्होंने कहा सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सीसीटीवी लगेंगे। पटना घाट से पटना साहिब की जमीन भी जल्द ही बिहार सरकार को दी जाएगी। बिहार में बिजली के क्षेत्र में भी तेजी से विकास हो रहा है. नवंबर-दिसंबर तक बिहार के हर घर तक बिजली पहुंच जाएगी। भविष्य में बिहार कभी अंधेरे में नहीं रहेगा। रेल मंत्री ने कहा कि बिहार को अंधकार में भेजने वाले अब सरकार से ही बाहर हो गये हैं।