Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दो दिवसीय दौरे पर अमेठी जा रहे राहुल, उठाये जा रहे कई सवाल 

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष और अमेठी सांसद राहुल गांधी  24 सितंबर से दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रहे हैं। इस दौरान राहुल सतर्कता एवं निगरानी समिति में बैठक लेने के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राहुल गांधी 24 को अमेठी आ जाएंगे। 25 सितंबर को वह गेस्ट हाउस में आम लोगों से मुलाकात करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इस कार्यक्रम के बाद वह कलेक्ट्रेट में होने वाली जिला सतर्कता एवं निगरानी की समिति की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह करीब एक दर्जन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मिश्रा ने बताया कि अभी उनके अन्य कार्यक्रमों का विवरण मिला नहीं है।
राहुल गांधी के इस दौरे से ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अमेठी में बढ़ती सक्रियता को देखते हुए ये फैसला लिया गया हो । बता दें कि 2014 में लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद ईरानी अमेठी में लगातार सक्रिय हैं। केंद्रीय मंत्री ईरानी ने तिलोई में दो सौ बेड के अस्पताल का उद्घाटन किया था। इसके बाद ईरानी ने अपने अमेठी दौरे के दौरान यहां खादी ग्रामोद्योग की ओर से आलू फैक्ट्री लगवाने की घोषणा भी की थी।