Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

राहुल राज में पहला कांग्रेस अधिवेशन,2019 की तैयारी पर फोकस

फूलपुर व गोरखपुर उपचुनाव में सत्ताधारी बीजेपी की हाल चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन कांग्रेस भी दोनों सीटों पर बुरी तरह हारी है. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि कांग्रेस के इस हाल जिम्मेदार कौन है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि कांग्रेस यूपी में नवनिर्माण के लिए तत्पर है, ये रातों रात नहीं होगा. सूत्रों की मानें तो 16 से 18 मार्च तक दिल्ली में होने वाले कांग्रेस के अधिवेशन में यूपी कांग्रेस में होने वाले बदलाव की संकेत मिल जाएंगे.

16से 18मार्च तक कांग्रेस अधिवेशन

इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने वाले तीन दिन के इस अधिवेशन में 15000 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. पिछले वर्ष 16 दिसम्बर को राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अधिवेशन में औपचारिक मुहर लगाई जाएगी. सत्र के पहले दिन 16 मार्च को पदाधिकारियों की बैठक होगी और दूसरे दिन 17 मार्च को राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक तथा अन्य प्रस्ताव पारित किए जाएंगे तथा 18 को महा अधिवेशन का समापन होगा.

लोकसभा 2019 की तैयारी

सूत्रों के अनुसार महा अधिवेशन में राजनीति प्रस्ताव 2019 के आम चुनाव पर केंद्रित होगा. राजनीतिक प्रस्ताव में पार्टी मोदी सरकार की नाकामियों को सामने लाने और उसके अनुरूप आम चुनाव में अपनी जीत और भाजपा की हार सुनिश्चित करने के लिए रोड मैप तैयार करेगी. महा अधिवेशन में आर्थिक स्थिति पर प्रस्ताव लाया जाएगा. इसमें सर्वजनहिताय और सबके कल्याण की योजनाएं होंगी तथा आम लोगों को सामाजिक एवं आर्थिकरूप से सशक्त बनाने के तौर तरीकों पर जोर दिया जाएगा.

पार्टी किसानों के मुद्दे जोरशोर से उठाना चाहती है इसलिए सत्र में किसानों से जुडे मामलों को विशेष तरजीह दी जाएगी. पार्टी के संविधान में भी संशोधन किया जाना है और इसके लिए अगल समिति का गठन किया गया है.