Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दादी नानी नुस्खे: इस टिप्स के जरिये आसान है पायरिया का इलाज़…

खूबसूरत हंसी के साथ सुंदर और मोतियों जैसे चमकते दांत भी आपके लिए बेहद जरुरी होते हैं. यही आपकी खूबसूरती में चार चादँ लगा देते हैं. लेकिन इनका ख्याल रखना भी मुश्किल होता है. दांतों को चमकना आसान नहीं है. लेकिन गलत खान पान और समुचित सफाई के अभाव में हमारे दांत में बहुत सी तकलीफ हो जाती है.

ऐसे में पायरिया भी एक ऐसी ही दांत सम्बन्धी समस्या है जो बहुत तकलीफदायक है. इससे आपको कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है. पायरिया में दाँतों की जड़ से पीप यानि पस निकलता है.

इसमें मुँह से बदबू भी आने लगती है. इस रोग मे दाँतो की जड़े कमजोर होकर खराब हो जाती है मसूड़ों से रक्त व पीप निकलता है रक्त व कफ के दूषित हो जाने से सांस में बदबू व दाँत हिलने लगते हैं मसूड़ों से बिना  कारण ही खून निकलता है. दाँतो पर काली काली परत जम जाती है तथा मसूड़े गल कर दर्द पैदा हो जाता है तथा जड़े खोखली हो जाती है एवं दाँत निकल जाते हैं या निकालने पड़ते हैं.

धूम्रपान तम्बाकू के सेवन से बचें

ऐसे में धूम्रपान और तम्बाकू के सेवन से बचें क्योंकि यह पायरिया की बीमारी को बढाते हैं. कच्चे अमरुद पर थोडा सा नमक लगाकर खाने से भी पायरिया के उपचार में सहायता मिलती है. यह विटामिन सी का उम्दा स्रोत होता है जो दाँतों के लिए लाभकारी सिद्ध होता है.

गरम पानी और नमक से करें कुल्ला 

इसके अलावा गरम पानी मे एक चुटकी नमक मिला कर रोज सुबह शाम कुल्ले करने से दांत की तकलीफ मे आराम मिलता है.

ऐसे मजबूत होतें हैं दांत

सरसों के तेल में सेंधा नमक मिलाकर दांतों पर लगाने से दांतों से निकलती हुई दुर्गन्ध और रक्त बंद होकर दांत मज़बूत होते हैं और पायरिया जड़मूल से निकल जाता है.

त्रिफला गुग्गल से मिलती है रहत

साथ में त्रिफला गुग्गल की 1 से 3 दिन में तीन बार लें और रात में 1 से 3 ग्राम त्रिफला का सेवन करें. काली मिर्च के चूरे में थोडा सा नमक मिलाकर दाँतों पर मलने से भी पायरिया के रोग से छुटकारा पाने के लिए काफी मदद मिलती है.