Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पुलवामा हमले पर गौतम गंभीर ने कहा, अब PAK से मेज पर नहीं, मैदान-ए-जंग में हो बात

पुलवामा हमले को लेकर पूरे देश में एक तरफ शोक की लहर दौड़ गई है तो दूसरी तरफ अपने पड़ौसी देश पाकिस्तान को लेकर के लिए गुस्से का सैलाभ भी उमड़ रहा है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी इस पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा बड़ा बयान दिया है।

गौतम गंभीर ने कहा है कि इस हमले का सेना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान पर बड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। गंभीर ने कहा है कि अब पाकिस्तान के साथ मेज पर बैठकर नहीं बल्कि युद्ध के मैदान में बात होनी चाहिए। गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, ‘हां बात करते हैं अलगाववादियों से, बात करते हैं पाकिस्तान से, लेकिन इस बार बातचीत टेबल पर नहीं बल्की मैदान-ए-जंग में होनी चाहिए। अब बहुत हो गई।’

बता दें कि गौतम गंभीर भारतीय सेना के प्रति बेहद स्नेह रखते हैं। हमने कई मौकों पर उन्हें सेना के साथ खुशियां मनाते हुए देखा है। हाल ही में गौतम गंभीर ने कहा था कि उन्हें इस बात का मलाल है कि वे भारतीय सेना को अपनी सेवा नहीं दे पाए हैं।

बता दें कि पुलवामा जिले में जैश ए मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन को सीआरपीएफ की एक बस से टकरा दिया। इस विस्फोट में सीआरपीएफ के 42 कर्मी शहीद हुए हैं। ये जवान इस बस से जा रहे थे। यह हमला 2016 में हुए उरी हमले के बाद से राज्य में सबसे भीषण आतंकी हमलों में एक है।