Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मिशन 2019 चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी देशभर में करेंगे 50 रैलियां

लोकसभा 2019 के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. जहां एक ओर कांग्रेस विपक्ष को मोदी सरकार के खिलाफ लामबंध करने की कोशिश में लगी है. वहीं मोदी सरकार अपने सहयोगी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. वहीं इन सब के बीच खबरें आ रही हैं कि 2019 आम चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल फरवरी तक करीब 50 रैलियां करेंगे. इस दौरान वो करीब 100 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

2019 में पीएम मोदी करेंगे 50 रैलियां

इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी 50-50 रैलियों को संबोधित करेंगे. इन सभी रैलियों को योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा और पार्टी के अभियान के लिए जमीनों की तलाश और उन्हें तैयार करने को भी कहा गया है. प्रत्येक रैली को खासतौर पर डिजाइन किया जा रहा है ताकि इसमें 2-3 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों को शामिल किया जा सके.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होने से पहले ही भाजपा ने 200 रैलियों का आयोजन कर कम से कम 400 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों को कवर कर लिया है.