Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रधानमंत्री मोदी केरल में भड़का रहे हिंसा- सीपीएम नेता

नई दिल्ली। बीजेपी की केरल इकाई द्वारा शुक्रवार को किए गए व्यापक हड़ताल (बंद) के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बीजेपी जहां सत्ताधारी मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) की अगुवाई वाली पिनराई विजयन सरकार पर भ्रष्टाचार और हिंसा का आरोप लगाकर हमलावर है। वहीं सीपीएम भी बीजेपी पर सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप लगा रही हैं। इन सभी के बीच केरल सीपीएम के सेक्रेटरी (सचिव) कोडियेरी बालाकृष्णन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। यही नहीं उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी राज्य में हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं।

कोडियेरी बालाकृष्णन ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए मोदी पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉल के जरिए संवाद करने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘बंद का समर्थन करके, मोदी हिंसा को भड़का रहे हैं और यही उन्होंने किया। यह सब यहां राज्य सरकार को अव्यवस्थित करने के लिए किया जा रहा है।’

सीपीएम सचिव ने कहा, ‘मोदी ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से शुक्रवार को ऐसे समय बात की, जब बीजेपी की राज्य इकाई ने यहां राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया था। एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने यहां गुरुवार को बीजेपी के प्रदर्शन स्थल पर खुद को आग लगा ली थी और बाद में उसकी मौत हो गई थी, जिसके मद्देनजर पार्टी ने इस बंद का आह्वान किया था।’

सीपीएम नेता ने कहा, ‘केरल सरकार सर्वोच्च न्यायालय के सबरीमाला मंदिर में सभी आयु वर्गो की महिलाओं को प्रवेश दिए जाने के फैसले को लागू करवाने की कोशिश कर रही है, जिसके बाद से बीजेपी की राज्य इकाई यहां लगातार प्रदर्शन कर रही है।’

बालकृष्णन ने कहा, ‘केरल में बीजेपी किसी भी चीज और सभी चीजों के लिए बंद आयोजित कर गिनीज रिकार्ड में प्रवेश करना चाहती है। केवल अतिजरूरी मामलों में ही बंद प्रदर्शनों का आह्वान किया जाना चाहिए।’