Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रमुख सचिव ने औचक निरीक्षण कर जानी जिले की समस्याएं

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।

गुरूवार को प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग उप्र. शासन और जिले के नोडल अधिकारी सुरेश चन्द्रा अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद लखीमपुर पहुंचे। जहां उनका जनपद आगमन पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने स्वागत किया।

जिले के नोडल अधिकारी सुरेश चन्द्रा ने सर्वप्रथम औचक रूप से जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जहां उन्होनें इमरजेंसी और ओपीडी का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर इमरजेंसी मेडिकल आफिसर मौजूद मिले। उन्होनेें चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सेवा संबंधी जानकारी प्राप्त की। इसके संबंध में मरीजो और उनके तीमारदारों से एक एक कर रूबरू होते हुए जानकारी हासिल की। इसके पश्चात इमरजेंसी वार्ड पहुंचे जहां जिला कारागार में निरूद्ध एक कैदी भर्ती था जो मानसिक रोग से ग्रसित था। जिसे उन्होनें केजीएमयू लखनऊ भेजवाने की सलाह दी। उन्होनें विभिन्न वार्डो, पट्टी कक्ष, इन्जेक्शन रूम का निरीक्षण किया। वही सीएमएस से कुत्ते के काटने पर लगने वाले इंजेक्शन के बाबत विस्तार से जानकारी ली और मौके पर मौजूद सीएमएस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात वह औचक रूप से सदर तहसील पहुंचे और तहसील परिसर का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद फरियादियों के समस्याएं सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होने असंक्रमणीय से संक्रमणीय घोषित किये जाने वाले वादों को निर्धारित समयावधि में निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं और आमजन द्वारा फर्जी बयनामें के प्रकरण उनके समक्ष रखे जिसपर उन्होनें कहा कि फर्जी बयनामें के प्रकरण संज्ञान में आने पर त्वरित जांच कराकर दोषी के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके पश्चात वह विकास खण्ड लखीमपुर के प्राथमिक विद्यालय ओदरहना पहुंचे जहां शिक्षामित्र किरन देवी बच्चों को पढ़ाती मिली और इंचार्ज प्रधानाचार्या और सहायक अध्यापिका के उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर मिले परन्तु वह दोनो अनुपस्थित मिली। साथ ही विद्यालय में छात्र उपस्थित और छात्र/छात्राओं का शैक्षणिक स्तर अत्यन्त न्यून पाया गया। इसके पश्चात उन्होनें ग्राम कैमहरा में पहुंचकर चैपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित को उनके निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होनें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्र्तगत बने आवासों और शौचालयों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होनें खीरी थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होनें विवेचना रजिस्टर, आरजीआरएस रजिस्टर, थाना समाधान रजिस्टर का अवलोकन किया। वही विवेचना की स्थिति आदि बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान सीओ सदर आरके वर्मा, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, एसएचओ विपिन कुमार सिंह मौजूद रहे।