Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कांग्रेस की नारजगी के बावजूज BJP कार्यक्रम में क्यों पहुंचे प्रणब मुखर्जी, वजह चौंकाने वाली!

गुरुग्राम: पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को गुरुग्राम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया। इस दौरान उन्‍होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ मंच साझा करते हुए गुरुग्राम के हरचंदपुर  को गोद लिया और नयागांव में स्मार्ट गांव परियाजना प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आरएसएस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिस पर काफी हंगामा हुआ था।

कांग्रेस की नारजगी के बावजूद क्यों गये उद्घाटन कार्यक्रम में…

दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने कार्यकाल के दौरान हरचंदपुर गांव को गोद लिया था। जिसके बाद से गांव में कई सुविधाएं हो गईं। इस गांव को आदर्श ग्राम बनाने के लिए ग्राम सचिवालय में वाई-वाई समेत अन्‍य डिजिटल सुविधाएं भी उपलब्‍ध कराई जाएंगी।

आरएसएस कार्यक्रमें में शामिल होने पर देनी पड़ी थी सफाई

बता दें कि कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन आरएसएस के साथ मिलकर काम करने जा रहा है। हालांकि, प्रणब मुखर्जी की ओर से जारी बयान में इस खबर का खंडन किया है। उनके कार्यालय की ओर से कहा गया है कि ‘प्रणब फाउंडेशन’ हरियाणा में आरएसएस के साथ मिलकर कोई काम नहीं करने जा रहा है। बयान में स्‍पष्‍ट कहा गया कि वह हरियाणा सरकार के निमंत्रण पर गुरुग्राम स्थित कार्यक्रम में हिस्‍सा ले रहे हैं।

कार्यालय ने बयान में कही ये बात

प्रणब मुखर्जी के कार्यालय के बयान में आगे कहा गया है कि जुलाई  2016 में हरियाणा स्मार्टग्राम परियोजना शुरू हुई थी। उस दौरान राष्ट्रपति पद पर रहते हुए प्रणब मुखर्जी ने कुछ गांवों को गोद लिया था। ऐसे में वह 2 सितंबर, 2018 को हरियाणा सरकार के निमंत्रण पर उस दौरान शुरू हुई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए गुड़गांव जा रहे हैं। इस मौके पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी उनके साथ रहेंगे।