Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विपक्षियों के आरोपों के बीच पूर्व राष्ट्रपति ने की EC की तारीफ, कही यह बात

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और 23 मई को अब मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिसके बाद यह तय होगा कि देश में अगली सरकार किसकी बनेगी। हालांकि तमाम एग्जिट पोल ने पहले ही यह तय कर दिया है कि एक बार फिर से केंद्र में एनडीए की सरकार बनने जा रही हैं। वहीं एग्जिट पोल के इन नतीजों से अब विपक्षी पार्टियां नाखुश हैं और चुनाव आयोग समेत ईवीएम पर भी उंगली उठाना शुरू कर दी है।

वहीं इन सबके बीच देश के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी ने चुनाव आयोग की तारीफ की है। उन्होंने देश में अच्छी तरह से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर चुनाव आयोग की तारीफ की है। मुखर्जी ने यह बात दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन के मौके पर कही है। उन्होंने कहा है कि चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन के समय से लेकर मौजूदा चुनाव आयुक्तों तक संस्थान ने बहुत अच्छे काम किया है।

उन्होंने कहा है कि कार्यपालिका तीनों आयुक्तों को नियुक्त करती है और वे अपना काम अच्छे से कर रहे हैं। प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि ‘आप उनकी आलोचना नहीं कर सकते हैं, यह चुनाव की सही रवैया है।’

गौरतलब हो कि अभी एक दिन पहले ही जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया था और ईवीएम पर भी सवाल खड़े किए थे। वहीं उसके एक दिन बाद ही प्रणब मुखर्जी का यह बयान सामने आया है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष चुनाव आयोग का आत्मसमर्पण सभी के सामने जाहिर है और चुनाव आयोग अब निष्पक्ष या सम्मानित नहीं रह गया है।