Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हनुमान को दलित बताने पर कांग्रेस ने योगी के ख़िलाफ़ शहर में लगाए पोस्टर

लखनऊ। बीते मंगलवार को राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान को दलित, वनवासी, गिरवासी और वंचित करार दिया था। उनके इस बयान के बाद से सियासी अखाड़े में चर्चा तेज हो गई है।

हनुमान जी को दलित बताने पर यूपी कांग्रेस ने इस पूरे मामले में लखनऊ के प्रमुख चौराहे पर पोस्टर जारी कर मुख्यमंत्री समेत उनकी पूरी पार्टी को घरने की कोशिश की है। इस पोस्टर के जरिये कांग्रेस ने हनुमान जी को दलित बताने पर मुख्यमंत्री से माफी मांगने की अपील की है। ये पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल अवस्थी द्वारा जारी किए गए है।

एक मीडिया सस्थान से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी अब आरएसएस के इशारे पर भाई-भाई कों बांटने के साथ ही भगवान को भी बांटने पर उतर आई है। उन्होंने कहा भगवान के नाम पर राजनीति करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। इससे पहले समाजवादी नेता आजम खा ने भी सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा था कि एक नेता साहब ने सीता जी को टेस्ट ट्यूब बेबी बता दिया था तो वही दूसरे ने हनुमान जी को दलित बता दिया।