Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूपी के सीएम का आज 46वां जन्मदिन जानिए, क्यों योगी आदित्यनाथ नहीं मनाते अपना जन्मदिन ?

भाजपा में एक फायरब्रांड हिंदू नेता की तरह अपनी पहचान बनाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है. यूपी के सीएम अपने दूसरे कार्यकाल में अपने 46वां बर्थडे मना रहे हैं.

पीएम मोदी ने दी यूपी के सीएम को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 46वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें बधाई दी.केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी आदित्यनाथ के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की. उन्होंने योगी को उत्तर प्रदेश का ऊर्जस्वी मुख्यमंत्री करार दिया.भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं ने भी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी.

योगी आदित्यनाथ नहीं मनाते अपना जन्मदिन

आपको बता दें कि सीएम योगी ने न तो कभी गोरक्षपीठाधीश्वर और गोरखपुर के सांसद के रूप में भी अपना जन्मदिन नहीं मनाया और न ही बीते साल बतौर सीएम अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इसके पीछे का कारण है सादगी. दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ को सादगी पंसद है. उन्हें प्रकृति से खास लगाव है, इसलिए वह अपना जन्मदिन जन्मदिन न मनाकर इस दिन को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते हैं. हालांकि जन्मदिन के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचते थे और वह उसे खुशी-खुशी स्वीकार भी करते है.

व्यक्तिगत जीवन

योगी आदित्यनाथ (अजय कुमार बिष्ट) 5 जून 1972 को उत्तरकाशी में एक गढ़वाली राजपूत परिवार में जन्म लिया. योगी के पिता का नाम आनन्द सिंह बिष्ट है, जो एक फॉरेस्ट रेंजर थे. साल1994 में ये पूर्ण संन्यासी बन गए, जिसके बाद इनका नाम अजय सिंह बिष्ट से योगी आदित्यनाथ हो गया. 15 फरवरी 1994 को गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी बने.

26साल की उम्र में बने थे सांसद

गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. योगी आदित्यनाथ का नाम लोकसभा में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के सांसदों की सूची में भी शामिल है. योगी आदित्यनाथ जब 12वीं लोकसभा में सांसद बनकर पहुंचे तब उनकी उम्र मात्र 26 साल थी. इसके बाद आदित्यनाथ 1999, 2004, 2009 और 2014 में भी लगातार सांसद चुने जाते रहे.12 सितंबर 2014 को उनके गुरू महंत अवैद्यनाथ के प्राण त्यागने के बाद वह गोरखपुर मंदिर महंत यानी पीठाधीश्वर बने.

हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक

योगी आदित्यनाथ बीजेपी के सांसद होने के साथ-साथ हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं. अप्रैल 2002 में उन्होंने हिन्दू युवा वाहिनी बनाई, यह युवाओं का एक सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है.योगी धर्मांतरण के खिलाफ और घर वापसी के लिए काफी चर्चा में रहे.2005 में योगी आदित्यनाथ ने कथित तौर पर 1800 ईसाइयों का शुद्धीकरण कर हिन्दू धर्म में शामिल कराया.

सीएम योगी का खान-पान

योगी नाश्ते में दलिया और फल पसंद करते हैं. पपीता, उबले चने, मूंग नाश्ते का मुख्य हिस्सा होता है. इसके साथ ही वह रोज सुबह एक गिलास दूध भी पीते हैं.
सब्जियों में कटहल की सब्जी योगी की फेवरेट है. रात के भोजन में योगी आदित्यनाथ चार रोटी, एक कटोरी दाल, खीर और मौसमी सब्जियां खाते हैं.
योगी आदित्यनाथ सोने से पहले एक गिलास दूध पीना पसंद करते हैं.