Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आयुष्मान भारत:पीएम मोदी ने की भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत झारखंड से की. पीएम मोदी ने  झारखंड की राजधानी रांची से  देश के करोड़ों लोगों को सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना की सौगात दी.

रांची पहुँचने से  पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – आयुष्मान भारत की लांचिंग के लिए मैं रांची आ रहा हूं. कार्यक्रम के दौरान चाईबासा और कोडरमा में मेडिकल कॉलेज की आधारिशला रखी जायेगी. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के उद्घाटन भी होंगे. हम हेल्दी एंड फिट इंडिया बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं!’

सबसे बड़ी बीमा योजना

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आज रांची से शुरुआत करेंगे. सबसे बड़ी बीमा योजना का लाभ करीब 10.74 करोड़ परिवारों को मिलेगा.’ उन्होंने प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे देश में स्वास्थ्य सेवाओं की दशा और दिशा बदल जायेगी.
  • प्रधानमंत्री राजधानी के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान से झारखंड को 600 करोड़ की सौगात दी. इस रकम से चाईबासा और कोडरमा में एक-एक मेडिकल कॉलेज बनेंगे. इन दोनों मेडिकल कॉलेजों की प्रधानमंत्री ऑनलाइन आधारशिला भी रखी. इसके अलावा 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का ऑनलाइन शुभारंभ भी किया.
  • झारखंड में 57 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की मुख्य बातें

  • नागरिक अस्वस्थ हो, तो राष्ट्र सशक्त नहीं हो सकता : नरेंद्र मोदी
  • 82 नये मेडिकल कॉलेज देश में बनाये जा रहे हैं. सरकार का जोर है कि तीन-चार संसदीय सीटों के बीच में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज जरूर हो. कोडरमा और चाईबासा में बनने वाले मेडिकल कॉलेजों में 400 बेड की सुविधा बढ़ने वाली है.
  • आयुष्मान भारत की वजह से आने वाले तीन वर्षों में 2500 नये आधुनिक अस्पताल बनने की उम्मीद है. इनमें से अधिकतर अस्पताल छोटे शहरों में बनेंगे, जिसका लाभ मध्यम वर्गीय परिवारों को मिलेगा. उनके लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे.
  • हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में छोटी बीमारियों का इलाज होगा. गंभीर बीमारियों की पहचान यहीं हो जायेगी. आपको यहां मुफ्त इलाज तो मिलेगा ही, दवाइयां भी मुफ्त मिलेंगी.
  • देश के सभी लाभार्थियों को इसका लाभ मिले, इसके लिए प्रभावी इंतजाम किये गये हैं. सब कुछ तकनीक के माध्यम से नि:शुल्क करने का प्रयास किया गया है. कोई जरूरतमंद छूट न जाये, इसकी समीक्षा निरंतर चल रही है.
  • योजना के लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है. आपका ई-कार्ड ही काफी है. आपसे जुड़ी सारी जानकारी इस कार्ड में है. अब आपको किसी कागजी कार्रवाई के फेरे में पड़ने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा एक टेलीफोन नंबर (14555) पर आप योजना से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं. 
  • कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी और लीवर की बीमारी, डायबिटीज समेत 1300 बीमारियों का इलाज देश के बड़े से बड़े अस्पताल में करा सकेंगे. इसमें अस्पताल में भर्ती होने से लेकर इलाज पूरा होने तक का खर्च शामिल होगा.
  • 50 करोड़ गरीबों का आशीर्वाद इस टीम को मिलने वाला है. जब इतना आशीर्वाद मिलेगा, तो यह टीम इस योजना को सफल बनाने में जी-जान से जुट जायेगी. देश को यशस्वी बनायेंगे. इस योजना को यशस्वी बनायेंगे.
  • 50 करोड़ लोग जुड़े, 13000 अस्पताल इस योजना से जुड़े. आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी पूरी टीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से बधाई दी.