Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दुनिया में सोशल मीडिया पर दूसरे नम्बर पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाते हैं पीएम मोदी,ट्रंप हैं पीछे

नई दिल्ली|

पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया भर में सोशल मीडिया पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले दूसरे नेता बन गए हैं. बराक ओबामा के सोशल मीडिया यानी फेसबुक, ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर कुल 18.27 करोड़ फॉलोअर्स हैं. इन तीनों ही प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री मोदी के कुल फॉलोअर्स की संख्या 11.09 करोड़ ही है.जबकि डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म SEMrush की रिपोर्ट के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ दिया है. अब तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुल 9.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

ट्विटर पर आगे हैं ट्रंप

रिपोर्ट की मानें तो मुताबिक पीएम मोदी के फेसबुक पर 4.3 करोड़ से ज्यादा, ट्विटर पर तकरीबन 4.7 करोड़ और ट्रंप के ट्विटर पर 5.98 करोड़ फॉलोअर्स हैं. 

ट्विटर पर फॉलोअर्स सबसे ज्यादा एक्टिव

 सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से, ट्विटर पर नेताओं के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स एक्टिव रहते हैं. इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि, इन नंबरों से यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि ये सब यूनीक यूजर्स हैं. यानी यह हो सकता है कि एक ही व्यक्ति कई सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर एक ही नेता को फॉलो कर रहा हो.