Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगी आग, अब इतने रुपये हुए तेल के रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मंगलवार को भी बढ़ोतरी की गई है। मंगलवार को हुई बढ़ोतरी लगातार छठे दिन हुए है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। वहीं डीजल के दाम 29 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 70.41 रुपये और एक लीटर डीजल 64.47 रुपये लीटर मिल रहा है।

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे और डीजल के दामों में 31 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। कीमतें बढ़ने के बाद मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 76.05 रुपये और एक लीटर डीजल 67.49 रुपए में मिल रहा है।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। बढ़ोतरी के बाद यहां एक लीटर पेट्रोल 72.52 रुपये में मिल रहा है. चेन्नर्इ में पेट्रोल की दरों में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। चेन्नर्इ में आज एक लीटर पेट्रोल 73.08 रुपये में मिल रहा है।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली में पेट्रोल एक बार फिर से 70 रुपये प्रति लीटर के ऊपर पहुंच गया था, वहीं डीजल के दाम भी 64 रुपये के लीटर के पार पहुंच गए थे। सोमवार को पेट्रोल के कीमतों में 38 पैसे और डीजल में 49 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।