Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जम्मू में फिर सियासत तेज, कांग्रेस-पीडीपी का हो सकता हैं गठबंधन

कुछ दिनों पर पहले भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में महबूबा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. इसके बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से अभी राज्य में राज्यपाल शासन लागू है. सूत्रों के मुताबिक पीडीपी ने कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाने की पहल की है.इसके लिये आज दिल्ली में सोनिया गांधी और महबूबा मुफ्ती की बैठक होने वाली है.

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-कांग्रेस कर सकते हैं गठबंधन

इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, अम्बिका सोनी, कर्ण सिंह और पी. चिदंबरम शामिल होंगे. गुलाम नबी आजाद फिलहाल दिल्ली में नहीं हैं, इसलिए इस बैठक में उनके शामिल होने की संभावना नहीं है.

इसके अलावा मंगलवार को कांग्रेस विधायकों की श्रीनगर में बैठक भी होने वाली है, जिसमें राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा होगी. बता दें कि राज्य में सरकार बनाने के लिए 44 विधायकों की जरूरत है. पीडीपी के पास 28 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के पास 12 विधायक हैं. हालांकि इसके बाद भी दोनों पार्टियों को राज्य में सरकार बनाने के लिए 4 विधायकों की दरकार होगी. कांग्रेस का मानना है कि 3 निर्दलीय विधायक और 1-1 सीपीआईएम-जेकेडीऍफ के विधायक है, जो सरकार बनाने के पक्ष में हैं. उन्हें भरोसा है कि ये विधायक सरकार बनाने में उनकी मदद करेंगे.