Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Paytm अपने यूजर्स के लिए लाया नया ऐप, जानें क्या है इसमें खास

पेटीएम अपने यूजर्स के लिए एक नया ऐप लेकर आया है। यह ऐप पेटीएम पेमेंट्स बैंक के तहत लॉन्च किया गया है। इस ऐप के जरिए पेटीएम के ग्राहक बैंकिग सर्विस का पूरा इस्तेमाल कर पाएंगे। बता दें पहले ग्राहकों को पेटीएम बैंकिग के लिए प्राइमरी ऐप का ही इस्तेमाल करना पड़ता था। पेटीएम की मोबाइल बैंकिंग सर्विस के लिए यह डेडिकेटेड ऐप है।

इस ऐप में ग्राहकों को वह सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे जो उन्हें प्राइमरी ऐप में मिलते थे। जैसे बैलेंस चेक करना, पैसे ट्रांसफर करना, रीसीव करना, डेबिट कार्ड के लिए रिक्वेस्ट करना ये सभी सुविधा आपको मिलेंगी। इसके अलावा ग्राहकों को 24/7 सपोर्ट भी मिलेगा।

बता दें कि पेटीएम ने 2017 में पेटीएम बैंकिंग की शुरुआत की थी। अब कंपनी के दावे के मुताबिक 43 मिलियन अकाउंट्स खोले गए हैं। अभी तक 20 लाख फिजिकल डेबिट कार्ड जारी कर दिए गए है। पेटीएम अपनी सर्विस और सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के लिए ग्राहकों को सिंगल क्लिक में इसे एनेबल डिसेबल करने का ऑप्शन देता है, ताकि फ्रॉड से बचा जा सके।