Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मार्किट में आई पसीनेकी बदबू नापने वाली मशीन…

आज टेक्नालॉजी ने इतनी तरक्की कर की गई की आज हमारी हर समस्या आसान हो गई है, मोबाइल जैसी टेक्नालॉजी हमारे हाँथ में आ गई है, साथ ही कई बीमारियों को मापने की भी मशीने वैज्ञानिकों ने हमारे सामने ला कर खड़ी कर दी है… 

आज बुखार के लिए थर्मामीटर, ब्लड प्रेशर मशीन और शुगर नापने की भी मशीन आ गई है जिससे हम घर बैठे ही अपने टेस्ट कर लेते हैं.

लेकिन अब ऐसी एक और मशीन आ गई है जो आपके बारे में ये बताएगी कि आपमें कितनी बदबू मौजूद है. जी हाँ, आइये जानते हैं उसके बारे में…

पसीने की बदबू की रैंक बताने वाली मशीन 

आपने कभी नहीं सोचा होगा कि आपका पसीना नापने की भी कोई मशीन आ सकती है. लेकिन ऐसी मशीन आ चुकी है जो आपको शरीर की बदबू बताएगी. यह मशीन 1 से 10 की तीव्रता के पैमाने पर बदबू की रैंक बताती है. बता दें, इस मशीन का नाम है ES-100 जो हाल ही में मार्केट में लांच हुई है.

इस मशीन में आपको सिर्फ 10 सेकंड लगेंगे ये जानने के लिए कि आपके शरीर की बदबू किस रैंक पर है. इस मशीन के डिस्प्ले पर हो रहा नंबर आपको बताएगा कितनी बदबू है और कितनी रैंक पर बदबू सहन की जा सकती है.

अगर बदबू नहीं है आपके शरीर में, अगर 1 से 4 के बीच है तो सहन करने योग्य है लें अगर इससे ज्यादा है तो आपको जल्दी ही कुछ करना होगा ताकि कोई और आपको इस बात से टोक न दे. पसीने की बदबू किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं की जा सकती इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि बदबू आपको बुरा ना बना दे.