Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

IPL की तर्ज पर लखीमपुर में होगा LPL लीग का आयोजन

लखीमपुर खीरी: आईपीएल की तर्ज पर (एलपीएल) लखीमपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज लखीमपुर की सर जमीन पर 20 सितंबर से होगा। यह जानकारी मंगलवार को एक जलपान गृह में आयोजक श्याम मोहन श्रीवास्तव ने दी उन्होंने बताया कि इस प्रीमियर लीग में देश व प्रदेश के कई चर्चित खिलाड़ी भाग लेने के लिए लखीमपुर आएंगे।

क्रिकेट की क्षेत्रीय प्रतिभाओं के विकास के लिए आगामी 20 सितंबर से आयोजित हो रही लखीमपुर प्रीमियर लीग का आयोजन 20 सितंबर से 28 सितंबर तक होना है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अंतर्राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश स्तरीय खिलाड़ियों ने अपने अनुभव साझा किए। तराई वेलफेयर एसोसिएशन, रॉयल क्रिकेट एकाडमी, एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन व क्षेत्रीय समाजसेवियों के सहयोग से 20 सितंबर से आरम्भ होने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग 14 टीमें हिस्सा लेंगी और फाइनल मैच के साथ समापन 28 सितंबर को होगा।

नौ दिवसीय प्रतियोगिता

इस नौ दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों में रॉयल क्रिकेट एकाडमी, लॉयन्स प्लेयर्स सुपरस्टार, रॉयल क्रिकेट एकाडमी (जूनियर),  एडवोकेट किंग्स, बेसिक क्रिकेट एकाडमी, एसएमआर क्रिकेट पलिया, सेंट्रल क्रिकेट क्लब, यूथ क्रिकेट फेस्ट, लखीमपुर टाइगर्स, दुधवा पैंथर्स, स्वामी वैरियर्स, गोला लॉयन्स, एसपीएम ब्लॉस्टर, निघासन फ़ायर्स शामिल हैं।

पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए श्याम मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि इस तराई की माटी में प्रतिभाओ की कमी नही है लेकिन दुर्भाग्य की बात की ऐसे आयोजनों के न होने से उन्हें मौका नही मिल पाता। अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश स्तरीय आयोजनों में हिस्सा ले चुके खिलाड़ियों ने कहा कि उनका सपना था कि ऐसे आयोजन लखीमपुर में भी होने चाहिए, ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को सीखने का मौका मिल सके।
पत्रकार वार्ता में सुधीर वर्मा, विराट बंसल, विनय सिंह, हर्षित सिंह, विशाल जलोटा आदि ने अपनी बात रखी। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी से सक्रिय तराई वेलफेयर एसोसिएशन के विवेक श्रीवास्तव ने गत सप्ताह से विभिन्न माध्यमों से लोगों को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है।

बॉक्स

उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों के प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी लखीमपुर प्रीमियर लीग में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। जिनमें सिक्किम से कृष्णा बाली, हरियाणा से हिमांशु बाजपेई, हैदराबाद से त्रिभुवन, राजस्थान से मोहम्मद तलहा, कानपुर से ऋषि हांडा, ऑस्ट्रेलिया में रहकर क्रिकेट की प्रैक्टिस कर चुके एनडी चहल इस प्रतियोगिता में खीरी के खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा करेंगे।