Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

OMG!! टारगेट ना पूरा करने पर ये कंपनी कर्मचारी को देती है घिनौनी सजा, सुन कर काँप जाए रूह

दुनिया में हर कम्पनी का अपने उसूल और नियम होतेहै, जिसके तहत कम्पनी चलती है. कई जगह टारगेट होते है तो कई जगह इंसेंटिव बेस पर काम किया जाता है कई कम्पनियां टारगेट पूरा न होने पर सैलरी का कुछ हिस्सा काट लेती है तो कई प्रमोशन भी रोक लेती है…

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कम्पनी के बारे में बतायेंगे जहाँ टारगेट पूरा न होने पर घिनौनी सजा दी जाती है जिसे सुनने के बाद आप हैरान रह जायेंगे…

गुईझोऊ कंपनी ने डी जाती है घिनौनी सजा

चीन की इस गुईझोऊ कंपनी में कर्मचारियों कॉकरोच खाने और पेशाब पीने जैसी हैरान करने वाली सजा मिलती है. इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ऐसी ही कई तरह की हैरान करने वाली अमानवीय सजाएं दी हैं और ये बात पूरी तरह सच है. सिर्फ पेशाब पीने और कॉकरोच खिलाने तक ही सीमित नहीं बल्कि यहां उनकी बेल्टों से पिटाई भी की जाती है.

सजा के तौर पर ही कुछ कर्मचारियों को सिर मुंडवाकर टॉयलेट के मग का पानी भी पीना पड़ता है.  इतना ही नहीं ये सजा उन्हें पूरे ऑफिस स्टाफ के सामने दी जाती है. इतने पर भी जब कंपनी का मन नहीं भरता तो कर्मचारियों की 1 महीने की सैलरी भी काट दी जाती है.

जो कर्मचारी सही तरह से फॉर्मल ड्रेस में तैयार होकर ऑफिस नहीं आते या फिर कुछ फॉर्मल पहनना भूल जाते हैं उन्हें भी 50 यान (522 रुपये) का फाइन देना पड़ता है.