Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अब पीपीएफ अकाउंट से मिलेगा आसानी से लोन, जानिए पूरा प्रोसेस

अगर आपके पास अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए रूपए नहीें हैं और आप बैंकों से किसी भी तरह के लोन को लेने में असमर्थ हैं तो आपको अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप अपने स्वयं के अकाउंट पर ही लोन ले सकते हैं और इसके लिए आपको किसी भी तरह की कोई गारंटी भी नहीं देनी होगी और साथ ही आपको बहुत कम ब्याज दरों में इसका फायदा मिल सकता है।

पीपीएफ अकाउंट से ऐसे मिलेगा लाभ 

भारतीय बैंकों के द्वारा जनता के लिए जो लोन दिया जाता है उसमें किसी न किसी रूप में गारंटी देनी होती है और अब जो ये नई स्कीम आई है उसमें लोग इसका भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे। इसके अलावा बैंकों द्वारा बढ़ाई गई ब्याज की दरों से भी लोग काफी परेशान हैं। यदि आपका किसी भी बैंक में पीपीएफ अकाउंट है तो आप उस अकाउंट पर ही इसका लाभ ले सकते हैं। वैसे तो पीपीएफ अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है लेकिन आप इसके खुलने के बाद तीसरे से छठे वित्तीय वर्ष में लोन ले सकते हैं।

पीपीएफ अकाउंट पर लोन से लाभ

  • इसके लिए आपको किसी भी गारंटी की जरूरत नहीं हैं और न ही आप कुछ गिरवी रख सकते हैं।
  • लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल का समय मिलता है।
  • लोन लेते समय जो ब्याज दर तय होती है, चुकाने की पूरी अवधि तक वही दर रहती है।
  • इसके अलावा पहले लोन की समाप्ति पर ही दूसरा लोन लिया जा सकता है।
  • लोन लेने के दौरान और लोन को चुकाने तक आपका PPF अकाउंट चालू रहना चाहिए।