Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊःअब 70 वर्ष की आयु में रिटायर होंगे यूपी के डॉक्टर

लखनऊ |

उत्तर प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए उनकी रिटायरमेंट की आयु बढा दी गयी है। अब डॉक्टर 70 वर्ष में सेवानिवृत्ति होंगे । यह जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी।

बता दें, कि लखनऊ के आईआईएम रोड स्टेट स्थित डूडा कॉलोनी में संत रविदास नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अर्बन पीएससी) के लोकार्पण के मौके पर पहुंचे सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि चिकित्सकों को 62 साल की सेवा पूरी करने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) का भी प्रावधान रहेगा।

उन्होंने कहा कि हम और चिकित्सालय खोलने जा रहे हैं लेकिन केवल ढांचा नहीं खड़ा करना चाहते। इसलिए डॉक्टरों की कमी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि अस्पतालों में दवाओं की कमी होने पर लिखित सूचना दें। इसे तत्काल दूर किया जाएगा। लखनऊ की दो अन्य अर्बन पीएचसी को टेलीमेडिसिन से जोड़ा जाएगा। जैसे-जैसे जगह मिलती जाएगी अस्पतालों का निर्माण होता जाएगा।

वहीं क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने स्वास्थ्य मंत्री से अलीगंज के नगरीय स्वास्थ्य केंद्र को वृहद अस्पताल और जानकीपुरम में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण जल्द कराने का अनुरोध किया। इस मौके पर महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. नीना गुप्ता, सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल मौजूद थे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी हैं। इसलिए इन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।