Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ATM के अंदर चूहों ने कर दी ‘नोटबंदी’, CCTV में कैद हुआ नज़ारा

इन दिनो सोशल मीडिया पर SBI एटीएम की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें 500 और 2000 के नोटों की कुतरन पड़ी है. और उन्हे चूहों ने कुतरा है. असम के तिनसुकिया जिले के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम के अंदर 12 लाख रुपये के नोट काट डाले. 19 मई को एटीएम में कुल 29 लाख रुपये डाले गए थे, जिसके बाद 20 मई से मशीन में खराबी आने के कारण बंद थी. 11 जून को कंपनी ने एटीएम फिर खोला तो उन्हें पता चला कि चूहों ने 500 और 2000 रुपये के नोट कुतर गए.

500 और 2000 के 12लाख रुपये कुतर गए चुहें

19 मई को प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी द्वारा एटीएम के अंदर 29.48 लाख रुपए डाले गए थे. जिसके बाद अगले ही दिन एटीएम खराब हो गया. शिकायत मिलने के बाद 11 जून को एटीएम का रखरखाव करने वाली कंपनी ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशंस (जीबीएस) के कर्मचारी मशीन ठीक करने गए. कर्मचारियों ने जब एटीएम खोला तो देखा कि 12.38 लाख रुपए के नोट फटे पड़े हैं. कथित तौर पर माना जा रहा है कि इन नोटों को चूहों ने कुतरा है.

कई लोग नोट कुतरने को लेकर संदेह भी जता रहे हैं. कहा जा रहा है कि 20 मई को एटीएम ने काम करना बंद किया था. फिर क्यों 20 दिन बाद बाद कर्मचारी इसे ठीक करने के लिए आए. इतना वक्त लगने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. तिनसुकिया पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.