Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

25 जनवरी से शुरू होगी नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो, सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी

लंबे इंतजार के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली एक्वा मेट्रो लाइन 25 जनवरी से शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे। ख़बरों के मुताबिक सीएम योगी ने एक्वा लाइन को हरी झंडी देने की सहमती दे दी है। इन मेट्रो लाइन के शुरू होने से दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों राहत मिलेगी क्योंकि पहले सिर्फ सड़क से इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी थी जिससे नौकरी-पेशा लोगों को मशक्कत का सामना करना पड़ता था।

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पीडी उपाध्याय के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्वा लाइन का उद्घाटन करेंगे और मेट्रो में सवार होकर नोएडा के सेक्टर 142 तक यात्रा करेंगे। गौरतलब है कि एक्वा लाइन का 29.7 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर नोएडा के सेक्टर 51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा डिपो तक जाता है। इस पूरे कॉरिडोर में कुल 21 मेट्रो स्टेशन हैं। मुख्यमंत्री इसी दिन ओप्पो के नए प्लांट और टेग्ना के साथ संयुक्त रूप से बनाए गए इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का भी शिलान्यास करेंगे।