Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मूसलाधार बारिश से 24 घंटे में नौ लोगों की मौत, 184 मकान हुए क्षतिग्रस्त

लखनऊ-  मूसलाधार बारिश से यूपी में पिछले 24 घंटे के भीतर 09 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बारिश में 184 लोगों के कच्चे-पक्के मकान ढह गये हैं। राहत बचाव कार्य करते हुए जिला प्रशासन सभी को आर्थिक मदद कर रहा है। यूपी के राहत आयुक्त संजय प्रसाद ने बताया कि लखनऊ समेत राज्य के विभिन्न जनपदों तेज बारिश हुई। इस प्राकृतिक आपदा में 24 घंटे में नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि छह लोग घायल, 01 पशु हानि और 184 मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं।

उन्होंने बताया कि जुलाई और अगस्त माह में प्रदेश में हुईं बारिश के कारण मरने वालों की संख्या अब तक 120 पार हो चुकी है और 530 से भी ज्यादा कच्चे पक्के मकान ढह गये हैं। बारिश के चलते राजधानी लखनऊ अलावा वाराणसी, इलाहाबाद और कानपुर की सड़कें जलमग्न हो गईं। घरों में नालों व सीवर का पानी घूसने से लोग परेशान हैं।

बताते चलें कि विगत दिनों से हो रही हल्की बारिश के बाद सोमवार को राजधानी में मूसलाधार बारिश से शहर जलमग्न हो गया। सड़कों पर जल भराव से स्वीमिंग पूल की तरह स्थिति बन गई। स्कूल से छूटने के दौरान बच्चे भीग गए। वहीं बच्चे बारिश में शहर की सड़कों पर भयंकर जाम लग गया। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। साथ ही लोगों को बिजली की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है। बारिश के कारण सबसे अधिक परेशानी पुराने शहर के इलाकों में रहने वाले लोगों को हो रही है।