Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नेक्स्ट ज़ेन वेरना में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम

verna-hybrid_24_11_2016 हुंडई इंडिया जल्द नेक्स्ट-जेनेरेशन वेरना लॉन्च करने वाली है। यह कार काफी हद तक मिनी-एलेंट्रा की तरह नजर आएगी। इस सी-क्लास सेडान में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी होगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक 2017 हुंडई वेरना में वैसी ही माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जाएगी, जैसी मारुति सुजुकी सियाज में है। इस तकनीक की मदद से माइलेज बढ़ जाती है।

जाहिर है, हुंडई नई वेरना के जरिए सियाज को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के अलावा नई वेरना के इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा।

यह कार भारत सरकार के “फेम” प्रोग्राम के तहत आएगी, जिसके कारण कीमत में थोड़ी छूट मिलेगी। चीन में इंटरनेशनल डेब्यू2017 हुंडई वेरना ने इस साल चीन में इंटरनेशनल डेब्यू किया है और उम्मीद है कि भारत में इसे अगले साल के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।

यह कार हुंडई के फ्लूडिक स्कल्पचर 2.0 फिलॉसफी पर तैयार की गई है।खास फीचर्सअगली पीढ़ी की हुंडई वेरना में स्पोर्टी इंटीरियर, पहले से बेहतर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले के साथ) है।

ह्वीलबेस भी मौजूदा मॉडल से 30एमएम ज्यादा है। यह कार 1.4-लीटर, 1.6-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में आएगी। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.