Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पुलिसकर्मियों के इस्तीफे की खबर झूठी, गृह मंत्रालय ने बताया क्या है सच?

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों द्वारा 3 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद ये खबर फैलाई जा रही थी कि दो पुलिसकर्मियों ने विभाग को विडियो मेसेज के जरिए इस्तीफा सौंप दिया है। लेकिन गृह मंत्रालय ने इसे पूरी तरह से गलत बताया है। गृह मंत्रालय ने कहा इस तरह की रिपोर्ट कुछ शरारती तत्वों द्वारा गलत प्रॉपेगैंडा पर आधारित हैं।
गृह मंत्रालय ने बताया कि ‘यहां 30 हजार से ज्यादा एसपीओ तैनात हैं, जिनकी सेवाएं समय-समय पर रिव्यू की जाती है, लेकिन कुछ शरारती तत्व यह फैला रहे हैं कि जिन लोगों का कार्यकाल प्रशासनिक कारणों से नहीं बढ़ाया गया उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।’
गौरतलब है कि शुक्रवार आतंकियों ने पुलिसकर्मियों को उनके घरों से अगवा कर लिया था। इसके कुछ देर बाद उनके शव एक बाग में मिले। मारे गए पुलिसकर्मियों की पहचान कॉन्स्टेबल निसार अहमद और दो स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) फिरदौर अहमद और कुलवंत सिंह के रूप में हुई। इस जघन्य कांड के बाद मीडियो रिपोर्ट्स में इस्तीफा देने वालों की अलग-अलग संख्या बताई गई है।