Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हैवानित को लगे पंख: एक रोटी बनी जान जाने की वजह, कपड़े उतार कर लोगों ने की पिटाई

ढाबे पर काम करने वाले मजदूर ने एक रोटी ज्यादा खा ली तो ढाबा संचालकों ने मजदूर को खंभे से बांधा और उसके कपड़े उतारकर पीटा। पुलिस ने मजदूर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया है। मामला बैतूल जिले के आमला थाना अंतर्गत रमली रोड स्थित गोल्डन ढाबे का है।

ढाबे पर मजूदरी करने वाले पंजाब के बख्तियारपुर निवासी मनीष शर्मा ने सोमवार रात काम के बदले एक रोटी ज्यादा खा ली थी। इससे नाराज होकर ढाबा संचालक सोनू दवंडे और अशोक परतेती ने उसके कपड़े उतार दिए और तारों से बांध दिया।

बाद उसकी लोहे की रोड से पिटाई शुरू कर दी। वह मनीष को जब तक मारता रहा तब तक वह बेहोश नहीं हो गया। युवक को गंभीर हालत में जला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसके इलाज चल रहा है।

दी गई डायल-100 को सूचना

रात एक बजे वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा तो उन्होंने डायल-100 पर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर आमला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ढाबा संचालक सोनू और अशोक को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।