Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

राफेल सौदा:नरेंद्र मोदी सरकार को क्लीन चिट,राहुल ने फिर बोला मोदी सरकार पर हमला

नई दिल्ली: 

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा-देश के लिए लड़ाकू विमान जरूरी

  • पांच सौ करोड़ के जहाज 1600 करोड़ में क्यों खरीदे गए-राहुल

सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदा मामले पर अपने फैसले में शुक्रवार को केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी। साथ ही कहा कि देश के लिए लड़ाकू विमान जरूरी हैं और उसके बगैर काम नहीं चलेगा। लेकिन इस पूरे मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमलावर रूख बरक़रार है|

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा 

  • सुप्रीम कोर्ट ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीदी के मामले में नरेन्द्र मोदी सरकार को शुक्रवार को क्लीन चिट देते हुए सौदे में कथित अनियमितताओं के लिए सीबीआई को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया।
  • प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ ने कहा कि अरबों डॉलर कीमत के राफेल सौदे में निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है।
  • ऑफसेट साझेदार के मामले पर तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि किसी भी निजी फर्म को व्यावसायिक लाभ पहुंचाने का कोई ठोस सबूत नहीं 

राहुल फिर भी हमलावर,खड़े किये डील पर सवाल

  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आखिर पांच सौ करोड़ के जहाज 1600 करोड़ में क्यों खरीदे गए.
  • जिस दिन जेपीसी की जांच हो गई दो नाम सामने आएंगे मोदी और अनिल अंबानी. राहुल गांधी ने कहा कि सब जानते हैं कि चौकीदार चोर हैं और चौकीदार ने अनिल अंबानी को चोरी कराई.
  • राहुल गांधी ने कहा कि हम काफ़ी समय से राफ़ेल पर भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं. 526 करोड़ का विमान 1600 करोड़ का क्यों खरीदा गया?
  • ऑफ़सेट पार्टनर का जिम्मा अनिल अंबानी की कंपनी को ही क्यों दिया ?  HAL को क्यों नहीं दिया? जबकि हिंदुस्तान में रोजगार की भारी कमी है.
  • फ्रांस के राष्ट्रपति कहते हैं कि सीधे प्रधानमंत्री ने हमें आर्डर दिया, मगर  सरकार हमारे सवालों का एक भी जवाब नहीं देती.