Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मतगणना के दिन मुस्लिम महिला ने दिया बच्चे को जन्म, परिवार ने नाम रखा ‘नरेंद्र मोदी’

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में आए चुनाव परिणाम में पीएम मोदी का जादू देखने को मिला और भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया। वहीं इसके बीच एक अजीब मामला देखने को मिला है। दरअसल उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मतगणना के दौरान एक मुस्लिम परिवार में एक बच्चे का जन्म हुआ और मोदी की जीत का प्रभाव उस बच्चे पर भी देखने को मिला।

दरअसल, मोदी की जीत की खुशी में इस मुस्लिम परिवार ने अपने बेटे का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी रख दिया है। यह नाम रखने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। दरअसल  बच्चे की मां मेहनाज ने बताया कि यह खुशखबरी वह अपने दुबई में रह रहे शौहर को दे रही थीं, तभी उनके पति ने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी आए हैं क्या’, इसके बाद उन्होंने खुश होकर अपने बेटे का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी रख दिया।

मेहनाज का कहना है कि बेटे का नाम नरेंद्र मोदी  रखने के लिए पति और परिवार से जिद किया और इस पर सहमति बन गई। मेहनाज ने कहा है कि नामकरण का शपथपत्र बनवाकर इसे जिलाधिकारी कार्यालय  में जमा भी करवा दिया गया है। मेहनाज पीएम मोदी से काफी  प्रभावित हैं। मोदी की  जीत के साथ घर में बेटे के जन्म से उनकी खुशी दो गुनी हो गई है।

यह मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के वजीरगंज के परसापुर मेहरौर गांव में रहन वाले इदरीस के परिवार का है। जिनका बेटा मुश्ताक दुबई में रहता है और उनकी बहू  ने मतगणना वाले दिन ही पुत्र को जन्म दिया और खुशी में उसका नाम नरेंद्र मोदी रख दिया गया।